Char Dham Yatra 2024 Opening Closing Dates

Chardham Yatra Opening Dates 2024

Yamunotri Opening Date 10 May 2024
Gangotri Opening Date 10 May 2024
Kedarnath Opening Date 11 May 2024
Badrinath Opening Date  12 May 2024

Chardham Yatra Closing Dates 2024

Yamunotri Temple 5 Nov 2024 (Tentative)
Gangotri Temple 8 Nov 2024 (Tentative)
Kedarnath Temple 10 Nov 2024 (Tentative)
Badrinath Temple 13 Nov 2024 (Tentative)
Char Dham Yatra Opening
चारधाम यात्रा 2024
मई को खुलेंगे श्री बदरीनाथ धाम के कपाट ।
विश्व प्रसिद्ध श्री बदरीनाथ धाम के कपाट इस यात्रा वर्ष 10 मई सोमवार प्रात: 4 बजकर 15 मिनट पर खुलेंगे। तेल कलश ( गाडू घड़ा) यात्रा तिथि 14 फ़रवरी है। बसंत पंचमी के अवसर पर नरेन्द्रनगर राजदरवार में आयोजित समारोह में श्री बदरीनाथ धाम के कपाट खुलने की तिथि तय हुई।

केदारनाथ धाम के कपाट 12 मई सोमवार मेष लग्न में सुबह पांच बजे खोले जाएंगे। इसके बाद छह माह तक देश-विदेश के श्रद्धालु धाम में ही आराध्य के दर्शन व पूजा-अर्चना कर सकेंगे। ओंकारेश्वर मंदिर ऊखीमठ में केदारनाथ के रावल भीमाशंकर लिंग की मौजूदगी में आचार्यगणों द्वारा पंचांग गणना से केदारनाथ के कपाट खोलने का दिन व समय निर्धारित किया गया।

गंगोत्री एवं श्री यमुनोत्री धाम परंपरागत रुप से प्रत्येक यात्राकाल में अक्षय तृतीया के दिन खुलेंगे
धन्यवाद्